इंदौर शहर के 85 वार्डों में नगर निगम बनाएगा संजीवनी क्लीनिक

By
Font size: Decrease font Enlarge font
इंदौर शहर के 85 वार्डों में नगर निगम बनाएगा संजीवनी क्लीनिक

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के 85 वार्डों में अगले एक साल में संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जाएगा। ये सरकारी संजीवनी क्लीनिक रेफरल सेंटर होंगे। यहां ओपीडी में मरीज प्राथमिक उपचार पा सकेंगे। यदि मरीजको चिकित्सा की जरूरत होगी तो संजीवनी क्लीनिक के चिकित्सक उन्हें अन्य अस्पतालों में रैफर कर सकेंगे। नगर निगम को इन संजीवनी क्लीनिकों को इमारत का निर्माण करने का जिम्मा दिया गया है। 250 वर्ग फीट की जमीन पर करीब 25 लाख रुपए खर्च कर एक क्लीनिक तैयार किया जाएगा।

निगम ने अभी 23 वार्ड में जमीन चिह्नित कर ली गई है जिसमें 15 के टेंडर भी जारी हो चुके हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार को सभी जोनल अधिकारियों को अगले पांच दिन में अपने जोन में संजीवनी क्लीनिक के लिए शासकीय जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने निर्देशित किया कि जिन वार्डों में क्लीनिक के लिए स्थान चयनित नहीं हुआ है उसके लिए पटवारी को लेकर शासकीय भूमि का अवलोकन कर जगह चिह्नित किया जाए। गौरतलब हो कि अभी शहर में 14 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 10 संजीवनी क्लीनिक, 10 सिविल डिस्पेंसरी संचालित है।