अब नीट यूजी के जरिये आर्मी के नर्सिंग कॉलेजों में मिल सकेगा दाखिला, 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन

By
Font size: Decrease font Enlarge font
अब नीट यूजी के जरिये आर्मी के नर्सिंग कॉलेजों में मिल सकेगा दाखिला, 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली । मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली एक्जाम नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के जरिये अब देश के आर्म्ड फोर्सेज नर्सिंग कॉलेजों में भी दाखिला मिल सकेगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। और 15 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं।

आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एएफएमएस) की ओर से संचालित इन नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग के कोर्स संचालित हो रहे हैं। हालांकि इनमें केवल महिलाओं को ही दाखिला दिया जाता है। अभी तक इनमें दाखिले के लिए अलग से परीक्षा आयोजित होती थी। एएफएमएस की ओर से संचालित नर्सिंग कॉलेजों की संख्या अभी देश में 6 है। जो दिल्ली, कोलकता, पुणे, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु में स्थित हैं। वैसे तो पिछले साल ही इन नर्सिंग कॉलेजों में नीट के जरिये ही दाखिला होना था लेकिन यह हो नहीं सका। इस बार नीट यूजी में दाखिले के लिए आवेदन जारी होने के बाद इसे फिर से शामिल किया है। मौजूदा समय में इन नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की कुल 220 सीटें ही हैं। जिसमें दाखिले का भारी दबाव रहता है। इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट के साथ नर्सिंग की ईन सीटों को शामिल करके आवेदन करने की समय सीमा भी बढ़ा दी है और अब कोई भी छात्र 15 मई तक आवेदन कर सकेगा। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 6 मई थी। एनटीए की इस पहल को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की उस सिफारिश से भी जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें दाखिले के लिए अलग-अलग परीक्षा की जगह एक जैसे कोर्सों की एक परीक्षा कराने का सुझाव दिया गया है।