मेडिकल काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाकर 15 अप्रैल की

By
Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर। डॉक्टरों के विरोध के बाद मप्र मेडिकल काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन करने की तारीख को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है। इसके साथी नियमों को शिथिल कर दिया है। पहले जहां 10वीं की अंकसूची  व इंटनर्शिप का प्रमाण-पत्र  मांगा जा रहा था लेकिन अब इन शर्तों को हटा दिया है।

वहीं रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण को लेकर डॉक्टर्स काफी परेशान भी हो रहे हैं। इसकी वहज है लिंक नहीं खुलना। वहीं न मेडिकल काउंसिल में नवीनीकरण हो पा रहा है और न ही सीएमएचओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हो पा रहा है। एमपी आनलाइन रजिस्ट्रेशऩ नवीनीकरण  के लिए कहा जा रहा है लेकिन लिंक ही कई दिनों से नहीं खुल रही है। और बार-बार मैसेज किए जा रहे हैं कि इंस्पेकशन के बाद ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

इधर, डिफॉल्टर डॉक्टरों की सूची बनाई

दूसरी ओर मप्र मेडिकल काउंसिल ने डिफॉल्टर डॉक्टरों की सूची बना दी है।  इनकी जाहिर सूचनाएं जारी की जा रही है। उधर, डॉक्टरों का आरोप है कि ये सारी प्रक्रिया व कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं। वे नॉन मेडिको हैं इसलिए तकनीकी समस्याएं नहीं समझ पा रहे हैं।