एक अप्रैल से मप्र के श्रमिकों को मिलेगा कैश लेस उपचार

By
Font size: Decrease font Enlarge font

भोपाल । मध्यप्रदेश में बिल्डिंग, सड़क, पुल, तलाब सहित अन्य साइट्स पर निर्माण कामों में लगे श्रमिकों को एक अप्रैल से कैशलेस उपाचर की सुविधा मिलेगी। श्रमिकों के परिवार को सालाना पांच लाख रुपए तक के फ्री इलाज की सुविधा रहेगी। इसके लिए मप्र भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार मंडल में दर्ज करीब 12.50 लाख निर्माण श्रीमकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है। क्योंकि श्रमिकों को कैशलेस उपचार का लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत निरामयम सोसाइटी से कर्मकार मंडल ने अनुबंध किया है। कर्मकार मंडल में रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों का डाटा आयुष्मान योजना के पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। करीब 7.50 लाख श्रमिकों का डाटा लगभग तैयार हो चुका है। इन्हें कार्ड बनाकर उपलब्ध कराए जाएंगे।

कंस्ट्रक्शन साइट्स पर कैंप लगाकर बनाए जाएंगे कार्ड

आयुष्मान भारत निरामयम सोसाइटी के सीईओ अनुराग चौधरी ने के अनुसार कर्मकार मंडल में पंजीकृत भवन, सड़क, सरकारी योजनाओं में लगे मजदूरों सहित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। इसके लिए कंस्ट्रक्शन साइट्स पर कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा कर्मकार मंडल के कार्डधारी मजदूर अपना श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर कियोस्क सेंटर पर भी कार्ड बनवा सकते हैं। वहीं आयुष्मान योजना से निर्माण श्रमिकों के इलाज पर होने वाले खर्च को कर्मकार मंडल वहन करेगा। प्रति मजदूर करीब 1052 रुपए की राशि सालाना प्रीमियम के तौर पर कर्मकार मंडल द्वारा निरामयम सोसाइटी में जमा की जाएगी।