कोरोना के साथ कोरोना के बाद, मिसाल बनी मानव सेवा

By
Font size: Decrease font Enlarge font
कोरोना के साथ कोरोना के बाद, मिसाल बनी मानव सेवा

कोरोना के साथ कोरोना के बाद... मिसाल बनी मानव सेवा...

इसी पर आधारित है यह किताब। क्योंकि कोविड-19 एक ऐसी वैश्विक महामारी थी या यूं कहे हैं जिसने मनुष्य के जीवन को संकट में डाला
और असंख्य लोगों के जीवन को लील भी लिया। लेकिन इन सबके बीच मानव जाति ने एकजूटता और संयम एवं वैश्विक महामारी से लड़ने की मिसाल पेश की वो इस वैश्विक महामारी से कही ज्यादा है। उसी का नतीजा है कि आज कोरोना को हम लगभग हरा चुके हैं। इस किताब में उन्हीं मिसालों को संदर्भित किया गया है जिन्होंने मानव सेवा के उदाहरण रखें। वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड, केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ. एके द्विवेदी द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में होम्योपैथी, नेचुयरोपैथी, आयुर्वेद इत्यादि सभी चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुभवों को साझा किया गया जो लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होंगे।



Read The E Magazine Online By Clicking On This Link