मानसिक रोग से था पीड़ित, 6 माह तक डॉ. चतुर्वेदी जी से इलाज कराने के बाद अब ठीक हूं

By
Font size: Decrease font Enlarge font
मानसिक रोग से था पीड़ित, 6 माह तक डॉ. चतुर्वेदी जी से इलाज कराने के बाद अब ठीक हूं

मैं अत्यंत गंभीर मानसिक रोग से पीड़ित था। कई वर्षों से मानसिक रोग का इलाज भी करा रहा था। मुझे लगा था कि मैं जीवनपर्यन्त ठीक नहीं हो पाऊंगा और जीवन के अंत तक दवाईयां खानी पड़ेगी। इसी बीच मुझे पता चला मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव चतुर्वेदी के बारे में जो कि महाराष्ट्र से साइकेट्री में एमडी डिग्री लेकर आए हैं और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर में साइकेट्रिक विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। जब मैं उनके दवाखाने पर जाकर उनसे मिला, उन्होंने मेरी बहुत अच्छे से काउंसलिंग की तथा बताया कि जरूरी नहीं है कि सभी मानसिक रोगी को जीवनभर दवाई खाना पड़े। कई बार छोटी-छोटी परेशानियां जो कि थोड़े समय के इलाज और जीवन शैली में परिवर्तन से ही ठीक हो सकती है वह भी लोगों को ऐसी लगती है कि जैसे यह जटिल मानसिक समस्या है। मैंने लगभग 6 माह तक डॉ. वैभव चतुर्वेदी से इलाज कराया और आज मैं पूरी तरह से स्वस्थ् हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है।

यदि आपको जीवन में कोई भी समस्या, कोई भी मानसिक चिंता, टेंशन, स्ट्रेस, तनाव है तो मैं ऐसे सभी मरीजों को बताना चाहता हूं कि आप डॉ. वैभव चतुर्वेदी जी से मिलें। अपने बारे में बताऊं तो पहले मुझे ऐसा लगता था कि मैंने कार लॉक किया तो वह लॉक नहीं हुई, दरवाजा बंद किया तो वह वापस चेक करने जाता था, गैस सिलेंडर बंद हुआ कि नहीं। कोई भी काम करने पर लगता था कि यह काम ठीक से हुआ नहीं है। मेरे अंदर निराशा घर करते जा रही थी। जब हम डॉ. वैभव चतुर्वेदी से मिले तो उन्होंने हमें जीवन में बदलाव के कुछ तरीके समझाए, वह करने के बाद मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो गया। उन्होंने जो हमको दवाईयां दी थी उनका सरीर पर किसी भी तरह का कोई साईड इफेक्ट नहीं रहा। आम तौर पर ऐसा देखा जाता था कि साइकेट्री की दवाई लेने के बाद लोग दिनभर सोते ही रहते थे लेकिन इस तरह का कुछ भी नहीं रहा और मैं अपने सभी दैनिक कार्य करता रहा। मानसिक रोग चिकित्सक डॉ. वैभव चतुर्वेदी जी को बहुत धन्यवाद।

-         एक मरीज