होम्योपैथी द्वारा अप्लास्टिक एनीमिया से मिला छुटकारा

By
Font size: Decrease font Enlarge font
होम्योपैथी द्वारा अप्लास्टिक एनीमिया से मिला छुटकारा

ग्राम मिट्टी, थाना मोहनियां, जिला कैमूर (बिहार) के रहने वाले एक शिक्षक जो अप्लास्टिक एनीमिया के मरीज थे। वे बताते हैं कि तबियत खराब होने पर मैंने खून की जांच कराई थी तब मुझे अप्लास्टिक एनीमिया होने का पता चला। तो हमने कलकत्ता के अस्पातल में मेरा इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ फिर हम दिल्ली गए और वहां भी इलाज कराया लेकिन सुधार नहीं हुआ तो हम दिल्ली से वेल्लूर चेन्नई चले गए और वहां इलाज शुरू हुआ और एटीजी सूई इंजेक्शन लेना पड़ा लेकिन सूई लगने के बाद भी मेरी परेशानी कम होने के बजाय और अधिक बढ़ गई। फिर हमें यू ट्यूब पर इंदौर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी जी और होम्योपैथिक इलाज के बारे में पता चला। इस पर हम इंदौर आए और डॉ. एके द्विवेदी जी से होम्योपैथिक इलाज कराया और इन्हीं की दवा से मैं स्वस्थ हो गया हूं और अपनी ड्यूटी भी कर रहा हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. द्विवेदी जी। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि सबसे अच्छा इलाज होम्योपैथिक इलाज है।