करीब 8 माह की होम्योपैथिक दवा के सेवन से पूरी तक ठीक हो गई मेरी अप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी

By
Font size: Decrease font Enlarge font

मुझे अप्लास्टिक एनीमिया हो गया था। मेरी हालत काफी खराब थी। ब्लड ग्रुप 0-ve था ऐसे में ब्लड और प्लेटलेट्स मिलने में मुझे काफी परेशानी होती थी। काफी निराश हो गया था। कई जगह दिखाया और बहुत इलाज कराया। लेकिन कोई आराम नहीं हुआ। मुझे लगा के अब मैं बचूंगा ही नहीं। फिर इसी बीच मुझे डॉ. एके द्विवेदी जी के बारे में पता चला कि इंदौर में होम्योपैथिक उपचार से इस बीमारी का इलाज किया जा रहा है। मैं किसी तरह से इंदौर आकर डॉ. एके द्विवेदी जी से मिला। उनकी होम्योपैथी दवा लगभग 6 से 8 माह ली। खाने का उनके बताए अनुसार खान-पान का सेवन किया। अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो गया हूं। दवा बंद हुए लगभग डेढ़ साल हो गया और किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है। यहां तक की मेरी शादी हो चुकी है और मैं मेरा बच्चा व पूरा परिवार पूरी तरह स्वस्थ है। अब मैं इस बीमारी से पीड़ित मरीज को होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी जी इंदौर के बारे में बताता हूं और होम्योपैथी इलाज लेने की सलाह देता हूं।

-  राजकुमार कुशवाहा, ग्राम पोस्ट – करियातपुर, झआरखंड